What's Needed In The Make-up Kit

जैसा कि हमारे ब्लॉग का नाम Teenzeal~Loving Yourself.. है जैसा नाम उसके अनुसार हम किशोरावस्था/ जवानी वर्ग में है उनके लिए हम हेल्थ, रिलेशनशिप, ब्यूटी आदि टिप्स देने के लिए ब्लॉग व यूट्यूब का यूज़ ले रहे है। आईये हम आज ब्यूटी टॉपिक से शुरू करते है इससे पहले 2 मेहंदी डिज़ाइन अपने ब्लॉग पे डाल चुके हैं अब विषय पर आते हैं।
आज का विषय मेकअप किट में क्या रखे?

मेकअप किट में कुछ चीजें होनी चाहिए जिनके बिना आपका मेकअप अधूरा है। हम प्रोफेशनल मेकअप की बात नही कर रहें हैं बल्कि रोजाना प्रयोग किए जाने वाले मेकअप की बात कर रहे हैं। मेकअप में सबसे महत्‍वपूर्ण होता है:

आर्इलाइनर: मेकअप में आईलाइनर को सबसे अलग महत्‍व होता है। इसमें अलग-अलग रंगों के प्रयोग से आप अपनी आंखों को आकर्षक बना सकती हैं। हरा नीला और भूरा रंग  आईलाइनर के लिए सबसे परफेक्‍ट माना जाता है।

काजल: काजल के बिना मेकअप अधूरा है, काजल को अलग-अलग स्‍टाइल में लगाएं और अपने मेकअप को आकर्षक बनाएं।
मस्‍कारा: मस्‍कारा से आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखती हैं।

लिपस्टिक: यह आपकी स्‍माइल को और आकर्षक बनाएगी। इसे हमेशा अपनी ड्रेस के मुताबिक ही चुनें। इससे आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएगा। गुलाबी, लाल, नारंगी और भूरा सबसे लोकप्रिय लिपस्टिक है। वैसे आजकल कुछ गर्ल्स लिप् बाम का उसे ज्यादा पसंद करती है वह भी एक अच्छा विकल्प है।

कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर: यह आपको फिनिश लुक देता, अपनी त्‍वचा के अनुसार ही कांम्‍पैक्‍ट पाउडर को चुनें।
कुछ खास बातें जिन्‍हें ध्‍यान रखनी जरूरी है, मेकअप का यूज हमेशा कम करना चाहिए। नाइट क्रीम लगाकर अपनी स्किन को मेनटेन करें।
फेसवाश: फेसवाश आपके फेस को ऑइल फ्री बनाता है और कॉन्फिडेंट लुक देता है।
सनक्रीम: धूप को हानिकारक किरणों से बचने के लिए सुन क्रीम का यूज़ किया जा सकता है । 

Buy Now Makeup Kit

Comments